Wednesday, February 12, 2025

ग्लोबल इंडिया सर्विसेज ने किया लाखों करोड़ों का स्कैम कम्पनी फ़रार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठग रहीं हैं रुद्रपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां युवाओं द्वारा एक कंपनी पर करोड़ों रूपये की ठगी का आरोप लगाया है कंपनी ग्लोबल इंडिया सर्विस के नाम से चलाई जा रही थी। इसका ऑफिस आवास विकास रुद्रपुर में बनाया गया था।

एसएसपी ऊधमसिंह नगर को दर्जनों लोगों द्वारा संयुक्त रूपसे दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि अमित मालिक उर्फ धर्मेंद्र निवासी सोनीपत हरियाणा ने आवास विकास रूद्रपुर में ग्लोबल इंडिया सर्विसेज के नाम से ऑफिस खुला था जिसका प्रचार वह अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से करता था। प्रचार में अमित ने ग्लोबल इंडिया सर्विसेज की फ्रेंचाइजी देने और घर बैठे पैसे कमाने की बात कही थी। जब लोगों द्वारा मालिक से जान कारी ली गई तो बताया गया कि आपको एडवर्टाइजमेंट का काम करना है और अपने नीचे और लोगो को जोड़कर उनसे भी एडवर्टाइजमेंट का काम करवाना है।

Read more

Local News

Translate »