भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के चमोली में खराब मौसम के बीच जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगढ़ के पास ग्लेशियर खिसक गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। जब यहां बहने वाले नाले में ग्लेशियर बहकर आया तो लोगों में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्लेशियर टूटने की 12 दिन में यह दूसरी घटना है। हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ग्लेशियर टूटा जरूर है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई दो दिन की भारी बर्फबारी के बाद अब लामबगड़ नाले में भारी बर्फ के बहने की तस्वीर सामने आई है. इस हैरान कर देने वाले दृश्य को लोग अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. इस तरह की तस्वीरें अमूमन भारी बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ के इलाके में ही देखने को मिलती हैं।
गौरतलब है कि पहाड़ों पर दो दिनों तक भारी बर्फबारी हुई है. इसके बाद अब लामबगड़ में बद्रीनाथ और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास जगह-जगह भारी बर्फ बहते हुए दिखाई दे रही है.लामबगड़ में तो दोपहर में अचानक नाले में पानी की जगह बर्फ बहती हुई देखी गई. राहगीरों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस वीडियो देख सकते हैं किस तरह से भारी बर्फ नाले में बरसात के पानी की तरह बह रही है।
बता दें कि हाल ही में चमोली जिले के मलारी के पास धौली गंगा की सहायक नदी कुंती पर हिमस्खलन हुआ था. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी. बीते साल सितंबर और अक्टूबर के महीनों में केदारनाथ घाटी में चौराबाड़ी ग्लेशियर में हिमस्खलन की घटनाएं हुई थीं।