10.3 C
London
Sunday, November 10, 2024

ग्रामीण परिवारों को जमीन का मालिकाना हक़ दिए जाने की मांग 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने शिष्टमंडल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खटीमा में मुलाकात की। चुघ ने उन्हें रुद्रपुर सहित प्रदेश के उन सभी ग्रामीण परिवारों को भूमि का मालिकाना हक दिये जाने का आग्रह किया जो ग्राम नगर पालिका व नगर निगम क्षेत्र में शामिल किये गये हैं। चुघ ने इस मामले में धामी से विस्तार से चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री धामी द्वारा कुमाऊं आयुक्त को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चुघ ने मुख्यमंत्री को बताया कि रुद्रपुर व प्रदेश के अन्य स्थानों पर शहरी क्षेत्र में शामिल हुए गांवों को प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा रुद्रपुर के ग्राम भूरारानी, फुलसुंगी, फुलसुंगा, बिगवाडा, फौजी मटकोटा, फाजलपुर महरौला, रुद्रपुर देहात के हजारों परिवारों को वर्ष 2018 में नगर निगम रूद्रपुर की सीमा विस्तार के उपरांत शहरी क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था। जिस कारण इन गांवों के परिवार प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में ऐसे कई ग्राम शामिल है। ग्रामीण परिवारों के हितों को देखते हुए अब तक जो भी ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों में शामिल हुए हैं वहां के परिवारों को भी अपने घर का मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। वार्ता के पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी ने कुमाऊं आयुक्त से दूरभाष पर इस संबंध में वार्ता की और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिष्टमंडल में विधायक प्रेम सिंह राणा, अमित पांडे, चंदन भट्ट, नंदन खड़ायत, राज कोली आदि शामिल थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »