Saturday, March 22, 2025

गल्ला मंडी में फर्नीचर की दुकानों में लगी आग

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। गल्ला मंडी क्षेत्र बीती रात आग से तीन दुकानें जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। सूचना पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग को काबू किया। तब तक तीन दुकानें जल चुकी थी। आग काबू होने से अन्य दुकानें बच गयी। जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी मुख्य रोड पर मंदिर के निकट भूतबंगला निवासी मुराद अली की बारबर की दुकान है,पास में ही सुभाष कालौनी निवासी राजकुमार राजपूत और इरशाद अली की फर्नीचर की दुकान है। मंगलवार को तीनों दुकानदार दुकानें बंद करके घर चले गए। रात करीब एक बजे अचानक दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने फोन करके दुकानों में आग लगने की सूचना दी,जिसपर तीनों दुकानदार मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा समाना व मशीनें जलकर स्वाहा हो गयी। अग्निकाण्ड में राजकुमार राजपूत और मुराद अली की पूरी दुकान और सामान खाक हो गया। जबकि इरशाद अली की बाइक जलकर राख हो गयी। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति पहुंची है। अग्निकाण्ड की सूचना पर विधायक शिव अरोरा ने मौका मुआयना किया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं सूचना पर महिला कांग्रेस वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, समाजसेवी संजय ठुकराल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

Read more

Local News

Translate »