12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

कोविड की तीसरी लहर की तैयारी को डीएम ने ली बैठक 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व चिकित्साधिक्षक से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज 07 सितम्बर 2021 तक शत प्रतिशत करने व संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ईट भट्टो, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्पेशल कैम्प के जरिये व जिन क्षेत्रों में कम लोग हो वहा मोबाईल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन करे। वैक्सीनेशन हेतु समय बढाते हुये सांय 7 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य किया जाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिये कि रविवार व श्री कृष्ण जन्माष्टी के अवकाश के दिन भी वैक्सीनेशन का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 05 सितम्बर 2021 के बाद सम्बन्धित एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान से वैक्सीनेशन की प्रथम डोज शत प्रतिशत लगाये जाने के सम्बन्ध में सर्टिफिकेट लिया जायेगा। सीएमओ को निर्देश दिये कि सबके साथ समन्वय स्थापित कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन के कार्यो में लगाये। उप जिलाधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा वर्करों से वार्ता कर उनका कार्य बहिष्कार समाप्त करवाएं। उन्होने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालयों में की गयी तैयारियों से दो दिन में अवगत कराये ताकि कमियों को समय रहते पूर्ण किया जा सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसडीएम विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीएस पंचपाल, एसीएमओ डॉ हरेन्द्र मलिक, अविनाश खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित वर्चुअल माध्यम से जिले के सभी उप जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »