Monday, July 14, 2025

कोरोना के बाद ऑफलाइन मोड में पहली बार विद्यार्थी दे रहे अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर के कई स्कूलों में में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई जा रही है। कोरोना की दोनों लहरों के बाद यह पहला मौका है जब विद्यार्थी अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा ऑनलाइन न देकर ऑफलाइन मोड में दे रहे है। स्कूलों ने विद्यार्थियों की सहूलियत के हिसाब से परीक्षा की अवधि 2 से लेकर 3 घंटे तक की रखी है।

कोरोना के चलते करीब डेढ़ वर्षो से घरों से ही अध्ययन कर रहे और परीक्षा दे रहे छात्र- छात्राओं के लिए ऑफलाइन परीक्षा अलग अनुभव है। परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के मुताबिक एक वर्ष से ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद पुरानी बातें याद आ रही है। परीक्षार्थियों ने बताया कि अनुक्रमांक के साथ बैठना व शीट लेने के लिए औपचारिकताएं पूरी करनाउनके लिए एक सुखद अनुभव था जिससे उनकी बीते दिनों की यादें ताजा हो गयी। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में कुल 1359 छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। त्रिपाठी के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 1 तक की परीक्षा अवधि 2 घंटे की, कक्षा 2 से कक्षा 8 तक की परीक्षा अवधि 2.30 घंटे की और कक्षा 9 से 12 तक के कक्षा की परीक्षा अवधि 3 घंटे की रखी गई है।

Read more

Local News

Translate »