भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बुधवार को रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्यस्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमे फुटबॉल, वॉलीबाल, जुडो, क्रिकेट, एथलीट, बॉक्सिंग, हॉकी और बैडमिंटन समेत आठ खेलों को शामिल थे। लेकिन कोरोना से प्रभावित हुए खेलकूद प्रतियोगिता के कारण चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की संख्या बेहद कम रही।
रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल के दौरान 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमे 10 से 12 वर्ष के खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाडियों का चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून और हरिसिंह स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़ के लिए किया गया है। जिसमे 5 खिलाड़ियों का चयन पिथौरागढ़ के लिए और 7 खिलाड़ियों का चयन देहरादून के लिए किया गया है। चयन प्रक्रिया के प्रमुख और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के क्रिकेट कोच विनय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है। उन्होंने बताया कि अधिकतर खिलाड़ी अभ्यास की कमी के कारण चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं रहे। विनय के मुताबिक चयन प्रक्रिया के दौरान पहले 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग किया करते थे। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रशिक्षकों में प्रकाश भट्ट, ललित मोहन कुंवर, अनुप नेगी, हेमराज, ग्राउंड स्टाफ में रमेश पंवार, प्रतीक खंडूरी और प्रदीप कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।