13 C
London
Monday, September 9, 2024

कोरोना के एक्टिव केस की रफ्तार फिर बढी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर एक बार फिर कोविड-19 के मरीजों में इजाफा देखने को मिला है कोरोना वायरस के 118 नए मरीज मिले हैं, जबकि 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 577 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9 प्रतिशत है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,648 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,428 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.54 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अब तक 284 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 79 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में 3 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में दो-दो नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 18,984 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगाई गई. अभी तक कुल 95,91,186 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,41,591 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है जबकि 5,28,038 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »