भोंपूराम खबरी,गदरपुर। भीषण गर्मी में कोचर परिवार ने राहगीरों की प्यास बुझाकर मानवता की जिस प्रकार मिसाल पेश की है उससे दूसरों को भी सबक लेकर इंसानियत का धर्म निभाना चाहिए ।
रविवार को आवास विकास मोड़ पर कोचर परिवार ने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को मीठा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। कोचर परिवार के मानवता को लेकर उठाए गए इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। इस दौरान किशन कोचर , बरीत कोचर ,अमित कोचर , अमन कोचर, कपिल कोचर , आकाश कोचर , अभिषेक कोचर , शिवम कोचर , संगम कोचर , वंश कोचर मौजूद थे !!