Tuesday, February 11, 2025

केनरा बैंक ने कोरोना वॉरियर्स को नारायण अस्पताल में किया सम्मानित

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर : कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में संक्रमितों को नया जीवन देने में अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स को केनरा बैंक द्वारा सम्मानित किया गया।
बुधवार को नारायण अस्पताल में आयोजित सम्मान समारोह में केनरा बैंक मंडलीय प्रबंधक महेशचंद्र पांडेय ने नारायण अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा, डा. सोनिया अदलखा के अलावा डा. एसपी सिंह, डा. गौरव, मोनिका करनवीर, डा. परमजीत सिंह,आदि को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि देवभूमि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी घातक लहर में भी अपनी जान की परवाह किये बिना नारायण अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ ने सराहनीय योगदान दे अपने परिवार के लोगो की तरह संक्रमितों की सेवा की। नारायण अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ प्रदीप अदलखा ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में अब तक अस्पताल में 22 सौ मरीजों की ओपीडी हो चुकी है, जबकि 600 से अधिक कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर उनका सफल उपचार किया जा चुका है। इस दौरान अनुभव चौधरी, प्रवेश बब्बर, यमन बब्बर महेश गंगवार, केनरा बैंक प्रबंधक अरविंद गुप्ता, पंकज सिंह मेहता, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »