7 C
London
Friday, October 4, 2024

किच्छा विधानसभा के 2.26 करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मिली मंजूरी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,किच्छा।  किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि उनके द्वारा जिला योजना में दिए गए प्रस्तावों में जिला योजना के तहत 225.90 लाख की लागत के 15 प्रस्तावो को मंजूरी मिल गयी है। विधायक ने बताया कि उक्त कार्यों को कराये जाने हेतु लगभग 1.78 करोड़ की धनराशि सम्बंधित विभागो को सरकार द्वारा जारी भी कर दी गयी है। इसके तहत किच्छा डाम वाली सड़क से आदित्य सिंह के फार्म की ओर सड़क का निर्माण जिसकी लागत 8 लाख, नारायणपुर कोठा नहर में लाइनिंग का कार्य जिसकी लागत 10 लाख, में राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में 2 शौचालय निर्माण लागत 5.50 लाख, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कक्षा में 2 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 28 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुर्कागोरी में एक कक्षा- कक्ष निर्माण लागत 14 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बखपुर में मरम्मत कार्य लागत 3 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठा में मरम्मत कार्य लागत 5 लाख, किच्छा में वार्ड नंबर -02 आजाद नगर में पंजाबी कॉलोनी तथा गुरुकुल स्कूल में राजकुमार मौर्य के घर 800 सड़क का निर्माण कार्य लागत 40 लाख रूपये,

किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में स्वागत द्वार का निर्माण लागत 5 लाख, ग्राम शांतिपुरी नंबर दो ( सत्संग आश्रम ) में आर्टिजन कूप का निर्माण लागत 8 लाख, ग्राम नजीमाबाद रुद्रपुर सानी में आर्टिजन कूप निर्माण लागत 8 लाख, लालपुर नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत खराब नलकूप रिबोर का कार्य लागत 30 लाख संबंधित प्रस्तावित हुए है । इन सभी विभागों को 177.70 लाख रूपये की धनराशि की प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा बहुत ही शीघ्र इन सभी प्रस्तावों पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा ।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »