Monday, July 14, 2025

काठगोदाम में तैनात दरोगा की संदिग्ध हालात में मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। सीआरपीएफ काठगोदाम में तैनात दरोगा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव बैरक में फंदे पर लटका मिला।

हरियाणा के पंचकूला जिले के रतनपुर पिंजौर निवासी नरेश कुमार 2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह दरोगा थे और काठगोदाम ग्रुप केंद्र उनकी पोस्टिंग थी। सीआरपीफ से मिली जानकारी के अनुसार, नरेश के साथ बैरक में रहने वाले दूसे दरोगा शुक्रवार को किसी काम से बाहर से गए थे। नरेश बैरक में अकेले ही थे। रात करीब 11.45 बजे जब नरेश के साथ रहने वाले दरोगा बैरक में पहुंचे तो देखा कि नरेश फंदे से लटके हुए थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साथी कर्मचारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस ने शव फंदे से उतारकर एसटीएच ले गए। काठगोदाम थाना पुलिस ने जानकारी दी कि शनिवार को मृतक का भाई हल्द्वानी पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »