Monday, July 14, 2025

कल्याणी नदी के उफान को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटो से हो रही भारी बारिश ने पूरी तरह जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। आलम ये है की जिला मुख्यालय की सड़के पानी से लबा लब हो गई। राहगीरों को भी भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। वही दूसरी ओर रुद्रपुर में बहने वाली कल्याणी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से नदी किनारे रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण कई घरों में पानी तक घुस आया है। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने दौरा कर लोगो से सुरक्षित स्थान में जाने की अपील भी की। शनिवार शाम को कल्याणी नदी के उफान को देखते हुए।

एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा आदि अधिकारियों ने जगतपुरा, मुखर्जी नगर, संजय नगर खेड़ा का दौरा किया। एडीएम ने नदी किनारे बसे लोगों से सरकारी स्कूल में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स को भी अलर्ट पर रखा गया है। इधर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित होने वाले क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। उनके साथ रुद्रपुर कोतवाली के निरीक्षक विक्रम राठौर, पूर्व सभासद रामबाबू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »