Monday, July 14, 2025

कर्मचारी ने की आत्मडाह की कोशिश

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में बर्खास्तगी का नोटिस मिलने पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक पिछले काफी दिनो से कंपनी से निलंबित चल रहा था। शनिवार को कंपनी ने उसे बर्खास्त करने की सूचना दी थी। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर आत्मघाती कदम उठाने जा रहा थ। लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करने से पहले की पकड़ लिया और उसे पकड़ कर सिडकुल चैाकी ले आयी।

मूलरूप से चरना, बागेश्वर हाल निवासी वसुंधरा कालोनी, फूलसुंगा निवासी भगवत कुमार सिडकुल की सेक्टर 9 स्थित एक कंपनी में स्टोर में सहायक के पद पर कार्यरत था। लाॅकडाउन के समय से कंपनी में किसी विवाद को लेकर उसे निलंबित कर दिया था और उसको 70 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जा रहा था। इस दौरान उसकी जांच लंबित थी। शनिवार को जांच उपरांत कंपनी ने उसे बर्खास्त किये जाने को नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद परेशान भगवत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां से एसएसपी कार्यालय गया। लेकिन दोनों जगह अधिकारियों के नहीं मिलने पर वह कंपनी के गेट पर पहुंचा और हंगामा करने लगा। उसके बाद वह गांधी पार्क जाने लगा। इस दौरान उसने अपने ऊपर तेल डालकर आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल भी खरीद लिया। वही आत्महत्या की सूचना सिडकुल पुलिस को भी मिल गई। जिसके बाद सिडकुल चौकी इंजार्च सुरेन्द्र सिंह, सिपाही किशोर फत्र्याल, अमित कुमार व गणेश सिंह ने उसकी लोकेशन तलाशना शुरू कर दी। तभी सिडकुल ढाल के पास उसे जाते हुए स्कूटी से देखा। जिसके बाद उसे रोकने पर उसने पेट्रोल डिब्बे से निकालकर अपने ऊपर डाल लिया। तभी सिपाही किशोर ने उसे पकड़ते हुए उसकी जेब से माचिस छीन ली और समझाते हुए सिडकुल चैकी ले आई। वही कंपनी प्रबधन के लोग भी सिडकुल चैकी पहुंच गये। भगवत का कहना था कि कंपनी उसे फंसाकर जबरदस्ती निकाल रही है। वही कंपनी प्रबंधन के लोग उसके आरोपो का नकारते हुए नजर आये। वही जब इस मामले में कंपनी के प्लांट हेड से बात करना चाही तो उन्होने इस प्रकरण में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उधर सिडकुल चैकी इंजार्च सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कंपनी को नोटिस देने से पहले दोबारा जांच के लिए कहा गया है। साथ ही युवक को भी समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Read more

Local News

Translate »