Monday, July 14, 2025

ऑनलाइन परीक्षा व प्रोन्नति की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की रुद्रपुर इकाई द्वारा एनएसयूआई के नितिन गक्खर के नेतृत्व में स्नातक के प्रथम सत्र व पंचम सत्र, प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर के प्रथम सत्र व तृतीय सत्र, प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष की विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें मांग की गयी कि जिस प्रकार अन्य कक्षा के छात्रो का जनरल प्रमोशन किया गया है, उसी प्रकार अन्य छात्रों को भी प्रोन्नत किया जाए अथवा ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराए जाने मांग की गई।
नितिन गक्खर ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश में कोविड कर्फ्यू के कारण बाजार में पाठ्यक्रम से संबंधित उचित अध्ययन सामाग्री उपलब्ध नहीं होनें के कारण छात्रों को अध्ययन करने में असुविधा हो रही है। वही प्रदेशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पैर पसार कर हजारों लोंगो की जीवन लीला समाप्त कर दी। तो वही दूसरी ओर सैकड़ों छात्रों ने अपने माता-पिता व अन्य परिवारजनों को खो दिया। सैकड़ों छात्र कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित भी हुए हैं व वर्तमान में भी संक्रमित हैं। इसके अलावा सैकड़ों छात्रों का पिछले सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हो सका है व नए सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की शुरूआत हो चुकी है। जिस कारण छात्र परीक्षा देने की स्थिति में नहीं हैं। नितिन गक्खर द्वारा मांग की गई कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों द्वारा कई सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली की कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। उसी तरह तत्काल प्रभाव से ऑफलाइन परीक्षा को रद्द कर उक्त आधार पर बिना किसी परीक्षा के पदोन्नत किया जाए अथवा ऑनलाइन परीक्षा कराकर नए सेमेस्टर की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस दौरान एनएसयूआई महानगर उपाध्यक्ष सुरुचि गक्खर, महासचिव दीप्ति गर्ग, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश संयोजक असित सरकार, सचिव अमन जौहरी, वार्ड अध्यक्ष निकुंज मिड्डा, आजाद सिंह, अमरीक सिंह, रितिक सागर मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »