14 C
London
Saturday, July 27, 2024

एनडीआरएफ के प्रांगण में विभिन्न खेलो सहित फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के कैंपस में नार्थ जोन मुख्यालय के अंतर्गत एनडीआरएफ के प्रांगण में विभिन्न खेलो सहित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का कमांडेंट सुदेश कुमार दराल द्वारा शुभारंभ किया गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15वीं वाहिनी के कमाण्डेंट सुदेश कुमार दराल की अध्यक्षता में वाहिनी द्वारा सहकारी चीनी मिल परिसर के खेल मैदान में एनडीआरएफ के नार्थ जोन मुख्यालय के अर्न्तगत अन्तर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कमाण्डेंट सुदेश कुमार दराल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। जिसके उपरान्त फुटबॉल मैच प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 07वीं वाहिनी, 13वीं वाहिनी, 14वीं वाहिनी एवं 15वीं वाहिनी की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजित फुटबॉल मैच में वाहनी के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी टीमों के मध्य कुल 10 मैच खेले जाएंगे उन्होंने कहा कि नॉर्थ जोन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता एनडीआरएफ के महानिदेशक के दिशा निर्देशन में आयोजित करवाई गई। कमाण्डेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया कि खेलों का आगाज हो चुका है जबकि यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक चलेगी इसी क्रम में प्रतियोगिता के पहले दिन 13वीं वाहिनी एवं 14वीं वाहिनी के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें 13वीं वाहिनी द्वारा 5-1 के अन्तर से मैच जीतकर विपक्षी टीम को कड़ी शिकस्त दी। वही, दूसरा मैच 07 वीं वाहिनी एवं 15वीं वाहिनी के मध्य खेला गया जिसमें 15वीं वाहिनी के जवानों ने फुटबॉल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 4-2 के अन्तर से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »