Monday, July 14, 2025

एनएचएआई के अधिकारियों ने दिया टूटी सड़क के जल्द निर्माण का आश्वासन 

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  एनएच 74 किच्छा रोड पर दूधिया मंदिर के पास श्मशान घाट से मेडिसिटी अस्पताल तीन पानी चौक तक की सड़क की खस्ता हालत को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिकारियों ने सड़क को शीघ्र दुरूस्त करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि इस सड़क का निर्माण लम्बे समय से अधर में लटका हुआ है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर बुधवार को दर्जनों लोगों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में नैनीताल रोड स्थित एनएच के कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए परियोजना निदेशक योगेन्द्र शर्मा का घेराव भी किया था। विरोध के बाद गुरुवार को एनएचआई के अधिकारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर सड़क का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण पूरा नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। लोगों का जाम का सामना करना पड़ता है साथ ही सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। विधायक ने दूधिया नगर रेशमबाड़ी बस्ती के जलभराव की निकासी के लिए नाली और हाईवे के किनारे नाली व पुलिया का निर्माण कराने की मांग की। जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने सड़क का निर्माण जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, पार्षद प्रमोद शर्मा, पार्षद जितेंद्र यादव, पार्षद भुवन गुप्ता, डा. राकेश सिंह, रामदास यादव, पप्पू श्रीवास्तव, सुनील सिंह, पोशाकी लाल, रवि शर्मा, गोरव शर्मा, प्रदीप शर्मा, जितेन्द्र, अमित श्रीवास्तव, राजा, चरनजीत शर्मा, रमेश यादव, ररमेश श्रीवास्तव, राजू, धर्मेन्द्र, मुन्नी देवी, कुसुम, रामबेटी, आरती, नत्थो देवी, जानकी आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »