भोंपूराम खबरी,सितारगंज। मामूली कहासुनी के बाद एक दिहाड़ी मजदूर ने की दूसरे दिहाड़ी मजदूर की निर्मम हत्या, जानकारी के अनुसार- आज सुबह दिहाड़ी पर जाने वाले मजदूर की अन्य मजदूर के साथ बीड़ी मांगने को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके चलते मामला इतना बिगड़ गया की इस्लाम नगर निवासी ने पीलीभीत निवासी मजदूर की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों में दहशत का माहौल राजकीय इंटर कालेज के मैदान के सामने लेवर अड्डे का मामला ।