Monday, July 14, 2025

उधम सिंह नगर जिले में 57 केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  कोरोना नियंत्रण के तहत जिले में टीकाकरण लगातार जारी है। जिसके तहत  जिले के 57 स्थानों पर और मुख्यालय रुद्रपुर के आठ स्थानों को चिन्हित कर कोरोना टीकाकरण किया गया। अधिकतर शिविरों पर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

वैक्सीन की उपलब्धता के चलते जिले के 57 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिसमे जिले के आठ ब्लॉक शामिल है। खटीमा के आठ, किच्छा के छह, रुद्रपुर के आठ, गदरपुर के आठ, बाजपुर के सात, काशीपुर के आठ, जसपुर के छह और सितारगंज के सात स्थानों पर टीकाकरण किया गया । सभी केंद्रों पर पहले डोज की भी उपलब्धता रही। काशीपुर ब्लॉक के उदयराज इंटर कालेज और सितारगंज के शक्तिफार्म पीएचसी में कोवैक्सीन लगने के अलावा जिले के सभी अन्य 55 केंद्रों पर लोगो को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि टीकाकरण की खेप आने से जिलेभर के टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है ।

 

Read more

Local News

Translate »