भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। फैडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पी डी अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गेहू / धान पर मंडी शुल्क समाप्त किये जाने के लिए ज्ञापन सोपा। साथ ही उन्होंने दिए हुए ज्ञापन में कहा की भारत सरकार द्वारा एक ओर जहां पूरे देश में खाध उद्योग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है उसी क्रम में, उत्तराखंड के राइस मिलर्स एवं फ्लोर मिलो की आपसे पुरजोर मांग है कि जिस प्रकार आपके मदर स्टेट (मातृ राज्य ) उत्तर प्रदेश से दिनांक 28-01.2023 को उत्तर प्रदेश राज्य में संचालित प्रसंसरण इकाइया जैसे राइस मिल / फ्लोर मिल उधोगो पर लगने वाले मंडी शुल्क एवं विकास सेस को पूर्णतः समाप्त कर दिया है। उसी प्रकार उत्तराखंड राज्य में भी राइस मिल एवं फ्लोर मिलो पर लगने वाले मंडी शुल्क एवं विकास सेस को पूर्णतः समाप्त करने के आदेश करने की कृपा करें।
इससे एक ओर किसानो की उनकी उपज का अधिक शुल्क मिलेगा वही दुसरी और राइस मिले / चावल मिले उत्तर प्रदेश के उद्योगों की प्रतिस्प्रधा में जिन्दा रह सकेगी और भ्रस्टाचार से भी मुक्ति मिलेगी। उत्तर प्रदेश में राइस मिल व फ्लोर मिल को उपमंडी स्थल घोशित करने की व्यवस्था है ऐसी व्यवस्था होने पर मिल गेट पर किसान से सीधे ख़रीदे गये धान एवं गेहू पर कोई मंडी शुल्क नहीं देना होगा।