भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। आदेश में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मौजूदा पद से तत्काल मुक्त होकर नई तैनाती वाले विभागों में कार्यभार ग्रहण करें।