भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में 7 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक वीवीआइपी मूवमेंट रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जिनके स्वागत के लिए भाजपा तैयारी में जुटी हुई है वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं। अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड पहुचेंगे जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम है। नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आ रहे हैं।
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके साथ ही देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ का बाबा केदारनाथ के धाम जाने का भी कार्यक्रम है। बाबा केदार के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ का धाम में रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है अगले दिन 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ भी जायेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा है।