Monday, July 14, 2025

उत्तराखंड का इंतजार बरकार । कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 39 लोगों का नाम टिकट में देरी

Share

भोंपूराम खबरी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है इससे पहले ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गई है। कांग्रेस ने 39 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा की है। राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से दावेदारी करते नजर आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से एक दिन पहले ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। गुरुवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, सचिन पायलट समेत तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे। राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं इसलिए वो कांग्रेस CEC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इस बैठक के बाद ही ये लग रहा था कि कांग्रेस नेतृत्व कभी भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। अब पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।

इधर कांग्रेस की पहली लिस्ट में उत्तराखंड की एक सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है, जिससे उत्तराखंड के लोगों के साथ पार्टी के नेताओं का इंतजार बरकार है। पहली लिस्ट में उत्तराखंड प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ,इधर भाजपा अपनी तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जानकारों की मानें तो टिकट वितरण में देरी का खामियाजा पार्टी को भुगतान पड़ेगा।

 

Read more

Local News

Translate »