भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर । विकास भवन सभागार में सीडीओ विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विधायक निधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में विधायक निधि को लेकर अफसरों की लापरवाही समाने आती,तो विधायक विकास कार्यों को लेकर कितने सवंदेनहीन है, यह भी समाने आ गया। सीडीओ ने लापरवाही पर दो अधिशासी अभियंताओं का एक माह वेतन रोकने के साथ ही बाजपुर और जसपुर विकास के वीडियो से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विधायक निधि के कार्यों की विस्तृत सूचना उपलब्ध करायी जाय, जिसमें द्वितीय किश्त का भी विस्तृत विवरण हो। कुल स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष जिन कार्यों की द्वितीय किश्त अवमुक्त की जा चुकी है तथा जिन कार्यों की द्वितीय किश्त अवमुक्त की जानी है, का स्पष्ट विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाय । विधान सभा क्षेत्र बाजपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्र्तगत 47 कार्यों के आगणन प्राप्त न होने तथा 19 कार्यों का जियोटैग न होने पर सीडीओ द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, ऊधमसिंहनगर को सम्बन्धित अपर सहायक अभियन्ता का माह- सितम्बर, 2023 का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये । अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग, ऊधमसिंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि 02 दिवस के भीतर आगणन तैयार करवा कर प्रस्तुत कर दिये जायेंगे । विधान सभा क्षेत्र बाजपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्र्तगत स्वीकृत कार्यों में से 02 कार्यों के अपूर्ण रहने पर सीडीओ द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही सम्बन्धित अपर सहायक अभियन्ता तथा खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर का माह- सितम्बर, 2023 का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये ।विधान सभा क्षेत्र जसपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्र्तगत स्वीकृत 18 कार्यों के अनारम्भ रहने तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्र्तगत 02 कार्यों के आगणन उपलब्ध न कराने पर सीडीओ द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही माह-सितम्बर, 2023 का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये ।
विधान सभा क्षेत्र गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता तथा खटीमा के वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के आगणन लम्बित रहने पर सीडीओ द्वारा अत्यन्त अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंहनगर को आगणन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये । अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंहनगर द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ आगणन गठित कर दिये गये हैं, अवशेष आगणन गठित करवा कर प्रस्तुत कर दिये जायेंगे ।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, अधिशासी अभियन्ता, पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंहनगर । 4- तेज, सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, ऊधमसिंहनगर । 5- बी0 बी0 जोशी, खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर । 6- शेखर जोशी, खण्ड विकास अधिकारी, गदरपुर । 7- सुशील कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, ऊधमसिंहनगर