भोंपूराम खबरी। पुलिस में 4 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए एएसपी कोटद्वार को पीटीसी भेजा गया है पुलिस हेड क्वार्टर से जया बलूनी को इनके स्थान पर भेजा गया है।
शेखर सुयाल को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी नरेंद्र नगर बनाया गया, जय बलूनी को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल बनाया गया, विजेंद्र दत्त डोभाल को उप सेवा नायक एसडीआरएफ बनाया गया, जोध राम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल।