12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024

इन गैंगेस्टर का ज़ब्त होगा 9 करोड़ 60 लाख का काला साम्राज्य

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। मुख्यमंत्री धामी का सख़्त निर्देश,माफियाओं के खिलाफ हो कार्यवाही , हरिद्वार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही सुरु, हरिद्वार में गैंगेस्टरों के लिए अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करना पड़ेगा भारी ,जमीन, वाहन आदि सब की जब्ती की तैयारी।

हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 9 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति होगी जब्त

1- अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार

⭕ अभियुक्त आबकारी अधि0 एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है।

सम्पत्ति 📝

20 लाख रुपए (प्लाट – 12 लाख, बोलेरो कार – 8 लाख)

 

2- अभियुक्त कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व

 

3- अभियुक्त प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की

अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है।

सम्पत्ति 📝

1 करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन – 85 लाख, मशीनें – 80 लाख, वाहन – 7 लाख)

अभियुक्त सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर*

अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है।

सम्पत्ति 📝

1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन – 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 01 लाख 10 हजार)

 

5- अभियुक्त विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व

6- अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर

अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं।

सम्पत्ति

4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन – 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन – 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 02 लाख 10 हजार)

7- अभियुक्त अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर।

8- अभियुक्त विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर।

9- अभियुक्ता रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर। अभियुक्त धोखाधड़ी/नोकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं।

सम्पत्ति

1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन- 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 12 हजार)

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »