भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जे.सी.आई वीक 2022 के पांचवे दिन, वोटर आई.डी. एवं आधार कार्ड इ-लिंक व कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, रामपुर रोड रूद्रपुर स्थित बरार नगर कॉलोनी के गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में, प्रोग्राम के डायरेक्टर गजेंद्र सिंह प्रजापति एवं जे.सी.आई. रुद्रपुर चैप्टर के अध्यक्ष अमित जैन लोहिया, राजीव चावला, अमित वासन एवं अन्य जे.सी.आई.सदस्यों की देखरेख में किया गया। सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासियों ने पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठाया। जे.सी.आई. रुद्रपुर चैप्टर के अध्यक्ष अमित अमित जैन लोहिया ने बताया की जे.सी.आई. एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है जोकि व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य करती है, इसी के तहत जे.सी.आई. वीक का आज पांचवा दिन है, इस वीक में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के मानव सेवा हित में जैसे कि भोजन वितरण, रक्तदान, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, कोविड-19 टीकाकरण, वोटर आईडी -आधार कार्ड ऑनलाइन ई-लिंक जैसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जे.सी.आई सदस्यों के साथ साथ सरदार कुलजीत सिंह,मलकीत सिंह,फौजी कुलदीप सिंह, अजमेर सिंह गिल, दीनानाथ शर्मा, चौधरी रामेंद्र सिंह, नवाब सिंह, राजीव सक्सेना, हरविंदर सिंह एवं काफी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।