भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित अरोरा डेंटल केयर ने अपनी तीसरी शाखा एडवांस्ड अरोरा डेंटल केयर का सिडकुल बिगवाड़ा रोड पर भव्य शुभारंभ किया, जिसका उद्घाटन विधायक शिव अरोरा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के बीच फीता काटकर किया गया।
अरोरा डेंटल केयर की तीसरी शाखा एडवांस्ड अरोरा डेंटल केयर का हुआ भव्य शुभारंभ विधायक अरोरा ने धार्मिक अनुष्ठान के बीच फीता काटकर किया उद्घाटन विधायक ने प्रतिष्ठान के एमडी डॉक्टर अमरप्रीत सिंह अरोरा और डॉक्टर गगनदीप गुम्बर को शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में डेंटल केयर के खुलने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। डॉक्टर अमरप्रीत सिंह अरोरा और डॉक्टर गगनदीप गुम्बर ने कहा कि एडवांस्ड अरोरा डेंटल केयर आधुनिक दंत चिकित्सा उपकरणों से पूर्ण है। यहां दंत रोगियों को विश्वसनीय एवं कम खर्च में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां दांतों की नसों का इलाज, फिक्स दांत लगाने, नकली दांतों का जबड़ा लगाने टेढ़े मेढ़े दांतों को सीधा करने, दांतों के रंग की फीलिंग, सफाई द्वारा पायरिया का इलाज सहित दांतों से संबंधित अन्य कई रोगों का आधुनिक दंत चिकित्सा उपकरणों द्वारा किए जाने की सारी व्यवस्था उपलब्ध है।
इस मौके पर डा. गुरसेवक सिंह, डा. तलविंदर सिंह, डा. पलविंदर कौर, सतनाम सिंह, बलकार सिंह, पाल सिंह, आनंद सिंह, बलवीर सिंह, विक्की सिंह, सतवंत सिंह, प्रभजोत सिंह, चरनजीत कौर, मौजूद रहे।