Saturday, March 22, 2025

अब जेल में बंद कैदियों के लिए स्वास्थ्य वरदान बनेगी एबुंलेस

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी जेल में बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए एंबुलेस का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। हल्द्वानी जेल में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इससे जेल के बंदियों को लाभ मिलेगा। अभी तक जेल में बंद बंदियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एम्स सहित अन्य अस्पतालों के लिए जाना पड़ता था जिसमें काफी खर्च होता था। यह गोवा शिपयार्ड कंपनी की तरफ से सीएसआर फंड से 20 लाख की लागत से यह एंबुलेंस दी गई है दी गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये एंबुलेंस हल्द्वानी जेल में बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए काम करेगी।

इधर वन नेशन वन इलेक्शन के मामले में केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सदन में और कार्य मंत्रणा की बैठक में ही सामने आएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इससे देश में आर्थिक संसाधनों की बचत होगी। साथ ही समय और सरकारी धन दोनों की बचत होगी। सर्वदलीय बैठक में इसको लेकर एजेंडा तय होगा।

Read more

Local News

Translate »