Wednesday, February 12, 2025

अनूप मलिक होंगे वन विभाग के मुखिया

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड वन विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर देहरादून 1986 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक अब उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया होंगे आज हुई डीपीसी के बाद अनूप मलिक को प्रभारी hoff बनाने पर सहमति हो गई है।

इसके शासन से थोड़ी देर में विस्तृत आदेश भी जारी हो जाएंगे जानकारों की माने तो अनूप मलिक की तैनाती की फाइल मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होगी इसके बाद अनूप मलिक के पास फुल फ्लैश hoff का चार्ज आ जाएगा शासन ने वरिष्ठता के आधार पर अनूप मलिक के नाम पर मोहर लगाई है। आपको बता देंगे इससे पहले राजीव भरतरी हो विनोद सिंघल को लेकर वन विभाग की खाली गिरी हुई थी  ऐसे में वन विभाग ने  इस बार सीधे तौर पर वरिष्ठता को प्राथमिकता देते हुए अनूप मलिक को  वन विभाग का मुखिया बनाने का फैसला लिया है।

 

Read more

Local News

Translate »