भोंपूराम खबरी,जसपुर। बाइक सवार युवको की बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को सरफराज अहमद पुत्र साबिर हुसैन निवासी तरामपुर रोड ग्राम अमृतपुर पट्टी एवं नईम अहमद पुत्र अज्ञात बाइक से जसपुर से ठाकुरद्वारा अपनी बुआ के यहां जा रहे थे। तालबपुर मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गई। दोनों लोगों को सूत मिल चैकी इंचार्ज उपनरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉ विद्याभषण ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया। वही नईम को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सरफराज के परिजनों ने बताया कि सरफराज 15 वर्षों से सऊदी अरब में ड्राइवर के पद पर तैनात था वह 2 दिन पूर्व सऊदी अरब से जसपुर आया था और जसपुर से ठाकुरद्वारा अपनी बुआ के यहां जा रहा था। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर के ठाकुरद्वारा जा रहे थे । तालबपुर मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे घायल नईम को हायर सेंटर रेफर किया गया है।