भोंपूराम खबरी। शुक्रवार को रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाने के खिलाफ विभिन्न सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों के अलावा पीड़ित दुकानदारों की हुई सर्व दलीय बैठक में अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़े जाने को लेकर सरकार व वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कल शनिवार को रामनगर बंद का निर्णय लिया गया। सर्व दलीय बैठक लखनपुर चुंगी पर आयोजित की गई। बैठक में मौजूद प्रभात ध्यानी ने बताया कि सरकार और वन विभाग अतिक्रमण के नाम पर लोगों को जानने के साथ ही उत्पीड़न की कार्रवाई कर रहा है जिसका विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज सरकार और विभाग के फैसले से लोग डरे व सहमे हुए हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार जनता को राहत देने के बजाय उनके अंदर खौफ पैदा कर रही है उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को लोकतांत्रिक तरीके से बाजार व्यापारियों की सहमति से बंद कराया जाएगा तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रामनगर की जनता मानव श्रृंखला के रूप में सरकार के बुलडोजर के आगे खड़े होकर इसका विरोध करेगी उन्होंने प्रदेश की तानाशाह सरकार से जनता को राहत देने के साथ ही अतिक्रमण के नाम पर किए जा रहे हैं उत्पीड़न को बंद करने की मांग भी की है।