भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक इंदिरा चौक स्थित मुख्य शाखा के सामने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों की कंपनियों को बचाने के लिए भारतीय बैंकों द्वारा जबरन निवेश करा कर आम आदमी के खून पसीने की कमाई को झोंकने के विरोध में हाथो में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्रों को बचाने के लिए सरकारी बैंकों और एलआईसी का दुरुपयोग कर अडानी की कंपनियों में आम आदमी का मेहनत का पैसा लगवा रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अडानी समूह ने कंपनी के शेयरों में भारी गड़बड़ी कर देश के साथ और देश की सरकार के साथ धोखा किया है जिसकी पूर्ण रूप से जांच की जानी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार उनको बचाने का प्रयास कर रही है और सरकारी बैंकों के माध्यम से गरीब और आम आदमी की खून पसीने की कमाई उनकी डूबी हुई कंपनियों में निवेश करवा रही है सरकारी बैंकों में जो पैसा है वो देश के हर आम व्यक्ति का पैसा है लेकिन नरेंद्र मोदी जानबूझकर आम आदमी के पैसे को उनकी कंपनियों में झोंकने में लगे हुए हैं और अपनी मित्रता निभा रहे हैं कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है अगर सरकारी बैंकों का एक पैसा भी अब अदानी समूह में लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बावरा महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोनू निषाद वरिष्ठ नेता गोपालकृष्ण भसीन वरिष्ठ नेता साजिद खान महामंत्री राजीव कामरा विजय अरोरा सुनील आर्य उमा सरकार सुमित राय पार्षद सौरव शर्मा मोहन भरद्वाज रामप्रसाद उमर अली खगोपति विश्वास सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी अजय यादव फूदिना साहनी श्रीपद सरकार सलीम अहमद आमिर दिलशाद अहमद वीरेंद्र शर्मा कमलेश गुप्ता इदरीस गोला रामावतार कोली सियाराम कोली आदि कार्यकर्ता थे