भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई सड़कें बाधित हुई है तो वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अभी बारिश से निजात मिलने की उम्मीद नहीं जताई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेशभर में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रह सकता है। चोटियों पर हल्का हिमपात, निचले इलाकों में वर्षा-ओलावृष्टि होने की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार बन रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में दून नैनीताल सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाका में पानी भी भर गया, जिससे उन इलाकों में जाम की स्थिति भी बन गई थी। वहीं इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेंहू की फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है।