Wednesday, February 12, 2025

अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जी की जयंती

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर अंबेडकर पार्क में धूमधाम संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल सहित व्यापारियों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया l समाजसेवी संजय ठुकराल दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस उपलक्ष में हलवे का प्रसाद और चावल और पुलाव के भंडारे की शुरुआत कराई

उन्होंने कहा की संत रविदास जी के बताए अध्यात्म के मार्ग पर चलकर हमे उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है श्री ठुकराल ने कहा कि संत रविदास जी ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया उनके अनुयायि आज पूरे विश्व मे है।इस दौरान जितेंद्र सागर, राजकुमार सागर, मिंटू, सौरभ, हरीश सागर, अंशु, बिरजू, रविंद्र सागर, चंदन, चंदा सागर, मिलन, सुमित वर्मा, चांदनी, अनिल राठौर, हरि सिंह सागर, बंटी कोली, राहुल अंकित ठुकराल, बॉबी टुटेजा ,संदीप मनोचा, जोली कक्कड़,वरुण अरोड़ा, रोहित खुराना, विक्की मुंजाल, सतीश कुमार ,मोहित सागर, सुमित चौहान ,तुषार , सौरभ, बंटी कोली, विशाल मेहरा, अजय नारायण सिंह उपस्थित थे l

Read more

Local News

Translate »