Wednesday, March 12, 2025

⚠️ मौत को दावत देता गिरा खंभा, कब जागेगा प्रशासन? देखिए वीडियो!!

Share

भोंपूराम खबरी ब्यूरो!! रुद्रपुर। शहर की सड़कों पर लापरवाही का आलम यह है कि किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन की आंख खुलती है। काशीपुर बाईपास स्थित होटल मिड टाउन के सामने कई दिनों से पथ प्रकाश व्यवस्था का एक खंभा गिरा हुआ है, जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा खतरा बन चुका है। यह खंभा डिवाइडर को तोड़ चुका है, और इसका एक हिस्सा सड़क के एक तरफ भी झुका हुआ है। ऐसे में अगर कोई तेज़ रफ्तार वाहन इससे टकरा गया, तो एक भयानक दुर्घटना हो सकती है।

रोजाना निकलते हैं हजारों वाहन, फिर भी अनदेखी: यह बाईपास शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां से हर दिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। इतना ही नहीं, सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं, लेकिन किसी ने भी इस खतरनाक स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ पोल के एक कोने पर लाल कपड़ा बांधकर इसे छोड़ दिया गया है, जैसे यह प्रशासन की ओर से समस्या का समाधान हो।

 

 

काशीपुर बाईपास के पास रहने वाले संदीप कुमार, जो रोज़ इसी रास्ते से आते जाते हैं, कहते हैं, “हर दिन इस खंभे को देखकर डर लगता है। यह इतनी खतरनाक स्थिति में पड़ा है कि किसी भी समय कोई गाड़ी इससे टकरा सकती है। क्या प्रशासन किसी की मौत का इंतजार कर रहा है?”

 

इसी क्षेत्र में रहने वाली अनीता वर्मा कहती हैं, “रात के अंधेरे में यह खंभा बिल्कुल भी नजर नहीं आता। यह सिर्फ हादसे का इंतजार करने जैसा है।”

सबसे बड़ी चिंता यह है कि जब भी ऐसी लापरवाहियां सामने आती हैं, तो प्रशासन आंखें मूंदे रहता है। आमतौर पर जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है, तभी अफसर जागते हैं और आनन-फानन में कार्रवाई की जाती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी निर्दोष की जान जाने के बाद ही यह खंभा हटाया जाएगा? क्या किसी परिवार को उजड़ने के बाद ही जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आएंगे?

अब देखना यह है कि इस खतरनाक स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन कब कदम उठाएगा या फिर शहरवासी ऐसे ही अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर रहेंगे।

Read more

Local News

Translate »