Monday, July 14, 2025

सात सितम्बर तक वैक्सीनेशन का कार्य शतप्रतिशत पूरा करें: जिलाधिकारी

Share

भोपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से जनपद के सभी एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षको से किये जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्याे की गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि 7 सितम्बर 2021 तक शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन स्थानो को चिन्हित करे जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है, उन स्थानो पर सेशन साईड बढाते हुये वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाये ताकि लक्ष्य को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सकें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी व चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिये कि जिस गांव में सतप्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है उन ग्राम पंचायत के प्रधानो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करें। कहा कि जहां वैक्सीनेशन 90 प्रतिशत से कम हुआ है उन स्थानो पर महा अभियान के तहत प्लानिंग कर टीम लगाकर सतप्रशित वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें। साथ ही वैक्सीनेशन के कार्याे में कही पर कोई समस्या आती है तो वे मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सकें। सिडकुल क्षेत्र मंे वैक्सीनेशन हेतु आरएम सिडकुल से समन्वय स्थापित करते हुये छुटे हुये कार्मिको के लिये वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वही उन्होने वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही किये जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाने की चेतावानी भी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी जुड़े थे।

Read more

Local News

Translate »