Thursday, September 18, 2025

वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी। काशीपुर-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम शावक कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच-पड़ताल की।प्रथम दृष्टया विभाग शावक की मौत को एक्सीडेंट मान रहा है।जिसके चलते विभाग ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 309 पर हल्दुआ क्षेत्र सती मंदिर के पास एक गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुँच शावक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वन विभाग के वैटनरी डॉ दुष्यंत की माने तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है।यह एक्सीडेंट का मामला है।शावक की उम्र 5 से 6 माह की है मृत शावक मादा गुलदार है।गुलदार के शावक का पोस्टमार्टम कर,शव को नष्ट कर दिया गया है।

 

 

Read more

Local News

Translate »