
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। युगांडा में आयोजित परा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में रुद्रपुर के पैर शटलर रवि पाल ने गोल्ड पदक हासिल कर रुद्रपुर का ही नहीं वरन पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। रवि पाल के गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद पाल समाज में खुशी की लहर है। सभी ने रवि पाल को उनकी इस उपलब्धि पर ढेरों बधाइयां दी। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने भी रवि पाल को शुभकामनाएं दी हैं।

जानकारी मुताबिक ट्रांजिट कैंप स्थित नारायण कॉलोनी के रहने वाले रवि पाल पिछले कुछ वर्षों से बैडमिंटन खेल रहे हैं। उनका कहना है कि जब वह नवोदय विद्यालय में पढ़ते थे तब उनकी पीटीआई मैम अनुराधा शर्मा ने उन्हें बैडमिंटन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। जिसके चलते उन्होंने फिर इस खेल को गंभीरता से लिया और पिछले 2 साल से वह दिल्ली निवासी अपने कोच सलमान खान से कोचिंग ले रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें आज यह मुकाम मिला है ।रवि पाल ने बताया कि इससे पूर्व उड़ीसा, लखनऊ और बनारस में भी नेशनल खेल चुके हैं। इस बार युगांडा के कंपाला में उन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने को मिला। जहां उन्होंने पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण और मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया ।जैसे ही यह गौरव का पल आया तो पूरा रुद्रपुर खुशी से झूम उठा। पैरा शटलर रवि पाल के कोच सलमान खान ने बताया कि वह स्वयं नेशनल खेल चुके हैं लेकिन जो मुकाम उन्होंने इस खेल में नहीं पाया। वह उनके शिष्य रवि पाल ने हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष से प्रतिदिन रवि ने कड़ी मेहनत की। जिसके चलते उन्हें यह पदक हासिल हुए हैं। सलमान ने बताया कि रवि के अलावा उनकी एक शिष्य हरियाणा की लड़की ने भी पदक हासिल किया है ।वर्तमान में वह लगभग 90 खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। कोच सलमान और रवि ने बताया कि उनका अगला मिशन ओलंपिक खेलना है और यदि वह आने वाले वर्षों में नेशनल की कुछ प्रतियोगिताएं जीते हैं तो वह दिन रात कड़ी मेहनत कर ओलंपिक में खेलना चाहेंगे। रवि पाल की सफलता पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा समेत पाल समाज के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।