Saturday, October 18, 2025

यहां यात्रियों से भरी बस पलटी! दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल

Share

भोंपूराम खबरी। लखीमपुर से देहरादून जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सितारगंज के पास एन एच 74 पर ग्राम सिसैया के पास डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस के पलटने से लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकार सितारगंज ओम प्रकाश सिंह समेत सितारगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में भर्ती कराया गया है।

वहीं क्षेत्र अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि लखीमपुर से एक बस देहरादून की ओर जा रही थी वहीं अनियंत्रित होकर सिसैया के पास पलट गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।साथी पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Read more

Local News

Translate »