Sunday, December 7, 2025

यहां भूकंप के झटके से यहां डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Share

भोंपूराम खबरी। भूकंप के झटके से डोली देवभूमि की धरती । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए, इस वजह से डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले आए।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी में दोपहर 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, लोगों अपने घरों से दौड़कर बाहर निकल आए। अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है उत्तराखंड उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है। हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है और यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग ), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।

 

 

Read more

Local News

Translate »