Wednesday, March 12, 2025

यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। बीती रात एक अधेड़ अपने घर के आगे खड़ा था तभी एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए परिजन उसे सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सितारगंज रोड कुंवरपुर निवासी 61 वर्षीय गिरीश चंद्र गरजोला पुत्र लक्ष्मी दत्त बीती रात अपने घर के आगे खड़ा था इतने में ही एक अज्ञात वाहन तेज गति से आ रहा था उसने उसे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गिरीश वहीं गिर गया यह देख उसे परिजन उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया वहीं पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »