Monday, July 14, 2025

मेयर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ 

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  वार्ड नंबर 29 व 30 में वैष्णो देवी मंदिर रोड से रुद्रा होटल रोड तक हाॅट मिक्स सड़क निर्माण कार्य का मेयर रामपाल सिंह सिंह ने स्वर्गफार्म वाली माता जी व निगम के कई पार्षदों के साथ मिलकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह का वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया। मेयर ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। नगर निगम के माध्यम से जो भी कार्य संभव हैं उन्हें कराने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें सेवा का अवसर दिया है उन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका प्रयास है कि शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। खासकर कालोनियों एवं बस्तियों में सड़क और नाली निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ साथ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। आने वाले दिनों में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। इस दौरान निगम पार्षद आयुष तनेजा, बाबू खान, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, शैलेंद्र रावत, सतनाम सिंह व अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »