Monday, December 22, 2025

मत मारो, मैं एसओ हूं, कार से खींचकर पत्नी-बच्चों के सामने कई थप्पड़ मारे, SO ने ऑटो में मारी थी टक्कर 

Share

भोंपूराम खबरी। यूपी के वाराणसी राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा *शनिवार शाम* को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तेज़ रफ्तार कार ऑटो से टकराई. ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और SO साहब को गाड़ी से बाहर खींच पीटने लगे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. एसओ बोलते रहे मैं SO हूं, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र भीड़ जमकर थप्पड़ और लात घूसे बरसाती रही। जिसको जो मिला उसी से SO को पीटने लगा। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने SO पीटा। पुलिस के बहुत समझाने के बाद लोगों ने छोड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दी है।

Read more

Local News

Translate »