Wednesday, September 17, 2025

बैराज में डूबने से हुई 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में नदी नालों और पोखरो में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं टिहरी एवं पौड़ी जनपदों में दो अलग-अलग में बैराज में दो लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों बैराज से शवों को बरामद कर पुलिस को सुपुर्द किया जहां पर पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया दोनों की पहचान की जा चुकी है जनपद टिहरी गढ़वाल- नैथान पुल के पास से SDRF ने सोमवार को SDRF टीम ने उप निरीक्षक कुलदीपक पाण्डेय के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाकर नदी से शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया मृतक महिला कल से लापता चल रही थी। व नदी किनारे महिला की चप्पल को देखकर SDRF टीम ने कल रात भी सर्च ऑपरेशन चलाया था। मृतक महिला की पहचान कस्तूरी देवी उम्र – 70 ग्राम :- नैथाना, जिला -टिहरी गढ़वाल रूप में हुई वही जनपद पौड़ी गढ़वाल-पशुलोक बैराज, ऋषिकेश से SDRF ने एक शव बरामद करने में सफलता पाई है SDRF टीम के उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में पशुलोक बैराज पहुंचे जहां उन्होंने अभियान चलाकर शव को बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया मृतक की पहचान हंसराज खुराना,उम्र – 80 निवासी :- जयपुर राजस्थान के रूप में हुई।

Read more

Local News

Translate »