Saturday, March 15, 2025

बैंक कर्मी के घर पर हुई लाखों की चोरी

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में बरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात देवेश कुमार के घर चोरों ने धावा बोल दिया बताता जा रहा है कि बैंक कर्मी देवेश कुमार हल्द्वानी के पांडे निवास राजा रानी विहार में किराये के मकान में रह रहे हैं . जो कि अपने घर गए थे वो उस समय चोरों ने इसका फायदा उठाकर उनके घर के ताले तोड़कर लाखों के गहने , लैपटॉप , नकदी सहित लाखों का सामान उठाकर ले गए

फिलहाल देवेश ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है! देवेश ने बताया कि वे लगभग पिछले 2 साल से पांडे निवास राजा रानी विहार हल्द्वानी जिला (नैनीताल)रह रहे है तथा केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कुसुमखेड़ा ,हल्द्वानी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वे दिनांक 27 मई 2023 को अपने गांव गए हुए थे जब वे गांव से वापस आये तो मकान के दरवाजे खुले हुए मिले और अलमारी , दरवाजे के ताले टूटे मिले घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला और सोने के आभूषण , चांदी का सामान , लैपटॉप सहित लाखों का सामान गायब मिला इस मामले में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज करवा दिया है!

Read more

Local News

Translate »