Saturday, March 15, 2025

बह गई स्कूल बस,चालक व क्लीनर को कांवड़ियों ने बचाया

Share

भोंपूराम खबरी। चंपावत के पहाड़ी क्षेत्र में कल रात से हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर है। किरोड़ा नाले के तेज बहाव में आज सुबह एक स्कूल बस बह गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सुबह स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी कि किरोड़ा नाले के तेज बहाव में बह गई। बस में केवल चालक व क्लीनर थे। दोनों को आसपास के लोगों और कांवड़ियों ने बचाया।स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। बस एमडीएम स्कूल की बताई जा रही है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं। मालूम हो कि क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

Read more

Local News

Translate »