Tuesday, September 16, 2025

बस हादसा: रेस्क्यू टीम ने खाई से 23 शव निकाले, रेस्क्यू जारी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मंगलवार की शाम को करीब 7 बजे पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिरने की घटना सामने आई थी।सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने बीती देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद बुधवार को तड़के दोबार रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार अब तक खाई से 23 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे।वहीं इस दुर्घटना में घायल 20 लोगों को रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई। सिमड़ी के संमीप हुई बस दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ ने रात भर राहत बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।अलग-अलग स्थानों से पहुंची राहत बचाव टीमों ने खाई में गिरे घायल लोगों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासी के मुताबिक दुर्घटना में करीब 15 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य की मौत हो गई। बताया कि बस में 45 लोग बताए जा रहे हैं। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घटना स्‍थल पर पहुंच गए है।फिलहाल मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त कर मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

Read more

Local News

Translate »