Monday, July 14, 2025

पुलिस ने सट्टेबाजों के ठिकाने पर मारा छापा, एक दबोचा

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा लगाने वालों के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई के चलते भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसके पास से हजारों की नगदी समेत मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों की चैकिंग करने निकली। बताया जा रहा कि वह दरिया नगर में शिव मन्दिर के पास पहुंचे तो वहां भीड़ लगी देखी। पुलिस ने मौके पर पहुंच छापा। वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक व्यत्तिफ़ को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक उसके पास से मोबाइल समेत नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम अकील सलमानी निवासी सुभाष कालौनी वार्ड 29 र्बताया। पुलिस ने अकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। आरोपी वहां पर मोबाइल पर सट्टा खिला रहा था।

Read more

Local News

Translate »