Monday, July 14, 2025

पुलिस ने चोरी हुई बोलेरो पकड़ी, चार गिरफ्तार, दो फरार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पंतनगर से चोरी गई एक बोलेरो पुलिस ने बरामद करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों थाना पंतनगर में बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस की टीमें गठित की गई थीं। आज पुलिस ने बोलेरो को हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर आते समय पकड़ लिया। इस गाड़ी में झारखंड का रहने वाला अनिल कुमार, नखासा संभल का इशरत, थाना एचोरा संभल का रहने वाला जाकिर उर्फ जफीर तथा मझोला मुरादाबाद का निवासी जयवीर सवार था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने गदरपुर के रहने वाले अनिल व असमोली जिला संभल के निवासी यूसुफ का नाम भी लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी डॉ मंजू नाथ टीसी के अनुसार मस्जिद कॉलोनी पंतनगर से बोलेरो चुराने के बाद उन्होंने इसे टांडा जंगल में छुपा दिया था। उन्होंने बताया इस गाड़ी का सौदा फरार अनिल से ₹80000 में तय हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरी में उन्होंने एक एसेंट कार का भी प्रयोग किया था, इस कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Read more

Local News

Translate »